डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से पहले उद्धव ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी, बोले जब गुलाम हिंदुस्तान में...


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 26 फरवरी को पहली बार दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं. उनके स्वागत को लेकर गुजरात से ताजनगरी तक विशेष तैयारियां हो रही हैं. ट्रंप के दौरे को लेकर अहमदाबाद में झुग्गियों को ढंकने से लेकर पान मसाला की छोटी मोटी दुकानों को भी सील किया गया हैं.

वही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने मिडिया से बात करते हुए बताया की, ट्रंप क्या खाते, पीते हैं उसे लेकर केंद्र सरकार बैठक कर रही है. ऐसा तब होता था जब गुलाम हिंदुस्तान में ब्रिटेन के राजा-रानी आते थे.

साथ ही उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए बताया की, आखिरकार केंद्र सरकार को गुजरात की बदहाली को छुपाने की नौबत आखिर क्यों आई. उन्होंने आगे बताया की, ट्रंप के आने से मोदी को अपने वतन गुजरात की गरीबी और बदहाली छिपाने के लिए दीवार खड़ी करने की नौबत क्यों आई?'

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/32en83L
via IFTTT