कांग्रेसी नेता व पार्षद के बेटे की रतलाम में हुई सड़क दुर्घटना में हुई मौत

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

बहुत ही ह्रदय विदारक घटना में थांदला युवा श्याम प्रेमी हसमुख मिलनसार करन राठौर ने इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली जिससे पुरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। राठौड़ समाज के होनहार युवा तथा कांग्रेस नेता व पार्षद लक्ष्मण राठौड़ के लाड़ले पुत्र करण राठौड़ रतलाम में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। तमाम दुआओ, कोशिशों के बाद जिंदगी और मौत के बीच की जंग वह हर गया।
दुर्घटना के बाद उपचार के दौरान इंदौर बाम्बे हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गयी।



from New India Times https://ift.tt/2OGrLOk