दीनियात सेंटर, मदरसा हजरत शाह मंसूर (रजि.) के चार हाफिजों के सम्पूर्ण क़ुरआन कंठस्थ (हिफ़्ज) करने पर सनद और पुरस्कारों से नवाजा गया

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मस्जिद ताना गुजरी अंडा बाजार बुरहानपुर के इमाम एवं धार्मिक विद्वान मौलाना अतीक अहमद ईशा आती ने बताया कि दीनियात सेंटर, मदरसा हजरत शाह मंसूर RA में विद्यार्थियों द्वारा संपूर्ण क़ुरआन कंटस्थ करने के अवसर पर एक गरिमा में कार्यक्रम का आयोजन धार्मिक उलेमाओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें शेख सलीम शेख सुलेमान निवासी खैराती बाजार बुरहानपुर, अजीमुद्दीन हिफ़्जुद्दीन, निवासी आजाद नगर बुरहानपुर मोहम्मद फैज मोहम्मद शाह निवासी बेरी मैदान एवं सलमान अली निसार अली निवासी शिकारपुरा बुरहानपुर को सम्पूर्ण क़ुरआन कंटस्थ (हिफ़्ज) करने पर सनद के साथ पुरस्कारों से नवाजा गया। कुरान का अंतिम पैराग्राफ कारी मोहम्मद याकूब ने पूर्ण कराया। इस अवसर पर दारुल उलूम शेख़ अली मुत्ताकी के संचालक मुफ्ती रहमतुल्लाह क़ासमी ने हिफजुल कुरान पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला । इस अवसर पर डॉक्टर हाफिज़ मोहम्मद सलीम नदवी, मौलाना नदीम बैग ईशाअति, मौलाना मुफ्ती रिजवान, मौलाना अतीक अहमद ईशाअति, मौलाना इरफान साहब, मौलाना अब्दुल रहमान साहब, मौलाना नवाब साहब मारूल महाराष्ट्र, हाफिज मोहम्मद रफीक मारूल महाराष्ट्र, हाफिज मोहम्मद जफर आदि ने शिरकत की। मदरसा संचालक हाफिज अब्दुल हमीद ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।



from New India Times https://ift.tt/39iB66F