वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में चल रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत मैगलगंज कोतवाली प्रभारी ने आज पिछले कुछ समय से हत्या तथा साक्ष्य छिपाने जैसे जघन्य अपराध कर फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त दयाशंकर पुत्र राम सागर निवासी औरंगाबाद रोड निकट काली मंदिर रामनगर हाल पता ग्राम नदौआ कोतवाली मैगलगंज जनपद खीरी संबंधित मुकदमा नंबर 472/14 अपराध संख्या 88/14 धारा 364/302/201 आईपीसी को वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री नंद कुमार यादव की अगुवाई में प्रभारी निरीक्षक मैगलगंज के निर्देशन में टीम ने अथक प्रयास करते हुए वारंटी दयाशंकर को गिरफ्तार कर लिया है। कानूनी कार्यवाही करने के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया है।
from New India Times https://ift.tt/38bCg3L
Social Plugin