संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

बिजली विभाग के गलत बिल देने के खिलाफ शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्वालियर के अध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा ने ट्रांसपोर्ट नगर बिजली घर का घेराव कर तालाबंदी कर दी है एवं भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
सत्येन्द्र शर्मा की मांग है कि गरीब जनता का बिजली बिल जो कि गलत तरीके से नाजायज वसूली की जा रही है बन्द की जाए और विधुत बिल सही किये जायें।
ब्लॉक अध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा ने कहा कि जननायक श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने हमेशा गरीब मजदूरों का साथ दिया है और उनके हक की लड़ाई लड़ी है, आज बिजली घर कर अधिकारी जो मनमानी कर रहे हैं ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।
घेराव में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 1 ग्वालियर के अध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा, घनश्याम घुड़सेले, राजकुमारी माहेश्वरी, अब्दुल रज्जाक, ब्रजमोहन प्रजापति, अशोक बग्गा, सलमान खान, मोहन राजपूत, सोहेल खान, डॉ रहीस कुरैशी के अलावा सैकड़ों महिलाएं एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
from New India Times https://ift.tt/39m5Rrl
Social Plugin