सभी एग्टिज पोल आप के पक्ष में आने पर हिंदी न्यूज चैनल जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एग्जिट पोल सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के पक्ष में आने पर सुधीर चौधरी कह रह हैं कि, “हिंदुस्तान-पाकिस्तान, मुगलों का राज वापस आ जाएगा, राम मंदिर, धारा-370 और कश्मीर इस तरह की बातें कोई मायने नहीं रखतीं। ये मुद्दे दिल्ली की जनता के लिए कोई मायने नहीं रखते। दिल्ली की जनता को ना तो बालाकोट एयर स्ट्राइक से कुछ लेना देना है और ना ही राम मंदिर से कोई मतलब है। ना ही कश्मीर की धारा-370 से उसे कोई लेना देना है। ना ही उसे देश के टूट जाने की कोई चिंता है। दिल्ली वाले बस अपने में मस्त रहना चाहते हैं। वो ये चाहते हैं कि देश टूटे-फूटे या ना टूटे, कुछ भी होता रहे, मेरा जीवन आराम से चलता रहे। दिल्ली की जनता अपने जीवन के संघर्ष में ही पूरी तरह से बिजी है। दिल्ली की जनता को बाकी देश से कोई मतलब नहीं है।”
सुधीर चौधरी आगे कहते है, “दिल्ली की जनता को बड़े राष्ट्रीय मुद्दों से कोई मतलब नहीं है, वो ऐसे मुद्दों से प्रभावित नहीं होती। दिल्ली का चुनाव स्थानीय मुद्दों पर ही लड़ा गया है। दिल्ली वालों को भी स्थानीय मुद्दे पसंद आए और जनता ने राष्ट्रीय मुद्दों और भाजपा को नकार दिया। जनता ने यह बता दिया कि यह बातें सोशल मीडिया पर लिखने के लिए बहुत अच्छी है। न्यूज चैनल पर देखने के लिए बड़ी अच्छी है। अखबारों में पढ़ने के लिए यह बातें बहुत अच्छी है। लेकिन जब हम वोट डालेंगे तो वोट इस चीज पर डालेंगे की मुफ्त में कौन-कौन सी चीज कहा पर मिल रही है।”
इस वीडियो को आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है। सुधीर चौधरी के इस वीडियो को शेयर करते हुए संजय सिंह ने लिखा, “बीजेपी का चाटुकार तो एग्जिट पोल के नतीजे देख कर दिल्ली की जनता को ही गालियां देने लगा।”
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/37cwDAY
via IFTTT
Social Plugin