Moto G8 Power Lite को थाईलैंड की सर्टिफिकेशन साइट एनबीटीसी पर लिस्ट किया गया है जिसे एमएसपी ने स्पॉट किया है। इस वेबसाइट पर फोन का मॉडल नंबर XT2055-1 दिखाते हुए बताया गया है कि यह स्मार्टफोन बाजार में मोटो जी8 पावर लाइट नाम के साथ लॉन्च होगा।
Motorola के इस फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी जाएगी। एनबीटीसी की लिस्टिंग के बाद कहा जा सकता है कि Moto G8 Power Lite जल्द ही टेक मंच पर दस्तक दे सकता है। Motorola ने हाल ही में अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी ‘मोटो जी8’ सीरीज़ को बढ़ाते हुए दो नए स्मार्टफोन Moto G Stylus और Moto G8 Power लॉन्च किए हैं। ये दोनों ही डिवाईस अमेरिकी मार्केट में लॉन्च किए गए हैं.
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/323zJGE
via
IFTTT
Social Plugin