Realme इंडिया सीईओ माधव सेठ ने आज ही अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक फोटो शेयर करते हुए टीज़ कर दिया है कि कंपनी जल्द ही भारत में अपनी Realme 6 सीरीज़ का विस्तार करने वाली है।
इसी सीरीज़ का एक डिवाईस Realme 6i अमेरिकी वेबसाइट एफसीसी पर भी लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग में फोन की फोटो के साथ ही Realme 6i की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है। Realme 6i के बैक पैनल पर बीच में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। Realme 6i स्मार्टफोन को 5,000एमएएच की बड़ी और पावरफुल बैटरी पर लॉन्च किया जाएगा। इस कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। यह स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा।
Realme 6i को एफसीसी पर RMX2040 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। यह फोन बेजल लेस डिजाईन पर पेश किया जाएगा जिसके उपरी हिस्से पर नॉच मौजूद रहेगी। Realme 6i के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा दिया जाएगा जो उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित रहेगा। इस कैमरा सेटअप के दाईं ओर फ्लैश लाईट लगी होगी।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2T37LrT
via
IFTTT
Social Plugin