चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने स्पेन में Huawei P40 Lite को लॉन्च किया है। हुवावे पी40 लाइट वाकई में Huawei Nova 6 SE ही है, सिर्फ नाम बदला है। हुवावे पी40 लाइट क्वाड रियर कैमरा सेटअप और हाइसिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर से लैस है।
Huawei P40 Lite के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत EUR 299 (लगभग 23,378 रुपये) होगी। लेकिन इसके 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत के बारे में जानकारी नहीं मिली है। यह फोन मिडनाइट ब्लैक, साकुरा पिंक और क्रश ग्रीन रंगों के विकल्प में मिलेगा।
हुवावे पी40 लाइट डुअल सिम फोन है, जो एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा। इस फोन का सॉफ्टवेयर हुवावे मोबाइल सर्विस (HMS) कोर से बनेगा. जिसका मतलब है कि इस फोन में गूगल प्ले स्टोर, जीमेल और मैप जैसी अन्य सुविधाओं का एक्सेस नहीं मिलने वाला। फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2310 पिक्सल्स) डिस्प्ले दी गई है। फोन के ऊपरी बायीं तरफ होल-पंच भी दिया गया है। हुवावे का यह फोन ऑक्टाकोर किरिन 810 प्रोसेसर से लैस है।
Huawei P40 Lite में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसमें 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस भी है। 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा होल-पंच के साथ दिया गया है। फोन में 4,200 एमएएच की बैटरी है जो 40 वॉट सुपरचार्जर फार्स्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Py84J3
via
IFTTT
Social Plugin