4000एमएएच बैटरी और ट्रिपर रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ LG Q51


LG ने एक और नया डिवाईस LG Q51 भी पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन फिलहाल दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में विश्व के अन्य बाजारों में दस्तक दे सकता है। एलजी ने अपने फोन को MIL-STD-810G सर्टिफाइड बनाया है जो फोन को गिरने पर टूटने से बचाता है और मजबूती बनाए रखता है। LG Q51 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है।

यह स्मार्टफोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है.  LG Q51 में प्रोसेसिंग के लिए 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।  यह फोन क्वॉलकॉम और मीडियाटेक चिपसेट वाले अलग अलग मॉडल्स पर लॉन्च होगा। साउथ कोरिया में LG Q51 को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 3 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। यह फोन 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है.

LG Q51 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एलजी क्यू51 स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एआई फीचर से लैस है।

पावर बैकअप के लिए LG Q51 में यूएसबी टाईपी सी पोर्ट के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। LG Q51 को ​दक्षिण कोरिया में 317,000 won में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 18,500 रुपये के करीब है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2PnVdJc
via IFTTT