पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

जिले में गृह निर्माण सहकारी समितियों एवं निजी बिल्डिरों से आम लोगों की समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने विशेष पहल कर एक शिविर का आयोजन 26 फरवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय में किया है। यह शिविर प्रात: 11 बजे से जन-सुनवाई कक्ष में आयोजित किया गया है। शिविर में समितियों द्वारा ईडब्ल्यूएस प्लाट का सदस्यों को वितरण भी किया जायेगा।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की पहल पर आयोजित इस शिविर में प्राप्त सदस्यों को प्लॉट का आवंटन, प्लॉट क्रय करने हेतु बैंक लोन संबंधी कार्रवाई, राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। शिविर में ग्वालियर विकास प्राधिकरण, गृह निर्माण समितियां एवं किसान संबंधी त्रि-पक्षीय एग्रीमेंट संबंधी प्रकरणों का निराकरण भी किया जायेगा। इसके साथ ही नगर निगम, जीडीए, नगर एवं ग्राम निवेश संबंधी प्रकरणों का भी शिविर में निराकरण होगा।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने नगरवासियों से अपील की है कि जिन लोगों को भी गृह निर्माण समितियों एवं प्राइवेट बिल्डरों से कोई समस्या है तो वे शिविर में आकर अपनी समस्या का निराकरण कराएं।
from New India Times https://ift.tt/2HEqdAr
Social Plugin