हिंगलाज सेना की आवश्यक वैठक 23 फरवरी 2020 को जोतेश्वर में

पीयूष मिश्रा, ब्यूरो चीफ, सिवनी (मप्र), NIT:

धर्मसम्राट जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज सनातन धर्म के संबंध में राष्ट्रीय हिंगलाज सेना की वैठक में सनातन धर्म के अनुनायायियों को 23 फरवरी 2020 को 3 बजे से जोतेश्वर में संबोधित करेंगे।

प्रदेश संगठन मंत्री संजय तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीमणि दीदी ने जानकारी दी कि महाराज श्री ने राष्ट्रीय हिंगलाज सेना की एक आवश्यक वैठक के निर्देश दिए है । जिसे स्वम् जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय हिंगलाज सेना संगठन की स्थापना पूज्य गुरुदेव ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए किया है जिसमे समाज मे नशा मुक्ति, नारी सम्मान जैसे उद्देश्य सम्लित है।
आगामी 23 फरवरी की वैठक को सनातन धर्म से जोड़कर देखा जा रहा है अतःइस बैठक में अधिक से अधिक सनातन धर्मी की उपास्थिति की अपील श्रीराम बघेल (राष्ट्रीय महासचिव), पीयूष मिश्रा (प्रदेश मीडिया प्रभारी), संजय तिवारी (प्रदेश मीडिया प्रभारी), राजूलाल पटेल, श्रीमती शिवकुमारी राउर, अभिषेक पांडे व समस्त जिला ब्लॉक पदाधिकारियों ने किया है।



from New India Times https://ift.tt/2V2YMYZ