रसेल व सुनील नारायन को लेकर टी-20 विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला।


ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी-20 विश्व कप को लेकर सभी देश तैयारियों में जुटे हुए हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के सीईओ जॉनी ग्रेव ने वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों सुनील नारायण और आंद्रे रसेल को लेकर बड़ा बयान दिया है। वेस्टइंडीज 2 टी-20 विश्व कप जीत चुका है और सुनील नारायण और आंद्रे रसैल वेस्टइंडीज के टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी है।इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल समेत सभी क्रिकेट टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन के आधार पर अपना लोहा मनवाया है।

हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों को वनडे क्रिकेट में मौका नहीं मिल रहा है।2019 के विश्व कप के बाद से ही आंद्रे रसैल वेस्टइंडीज टीम से बाहर हैं,साथ ही सुनील नारायण के गेंदबाजी एक्शन पर भी सवाल उठे हुए हैं,ऐसे में टोनी ग्रेव का यह बयान बहुत मायने रखता है।

टोनी ग्रेव ने बताया कि सुनील नारायण और आंद्रे रसैल वेस्टइंडीज टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी t-20 विश्वकप में निश्चित तौर पर दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज की 15 सदस्य टीम में शामिल रहेंगे हालांकि आंद्रे रसैल को अभी अपना फिटनेस टेस्ट पास करना है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ने उम्मीद जताई है कि आंद्रे रसेल जल्दी से फिट होकर भारत में होने वाले आईपीएल का हिस्सा होंगे, साथ ही राष्ट्रीय टीम में भी वापसी करेंगे। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम दो t-20 विश्व कप जीत चुकी है और लगातार तीसरा विश्व कप जीतने पर नजर बनाए हुए हैं। हालांकि वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट और वनडे में ज्यादा खतरनाक नहीं है लेकिन t20 स्पेशलिस्ट टीम अगर विश्व में कोई है तो वह वेस्टइंडीज है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/38AIqL7
via IFTTT