Redmi Go की कीमत में कटौती की गई है। रेडमी इंडिया ने इस खबर की जानकारी अपने सोशल मीडिया चैनल के जरिए दी है। एंड्रॉयड गो पर आधारित इस फोन को कंपनी ने भारत में पिछले साल 4,499 रुपये में लॉन्च किया था। शुरुआत में इस स्मार्टफोन को 8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था, जिसके कुछ समय बाद कंपनी ने इस फोन का एक 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया था। इसका 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 4,799 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस फोन की ख़ासियत एंड्रॉयड गो ओएस, एचडी डिस्प्ले आदि है।
ट्विटर में घोषणा करते हुए कंपनी ने जानकारी दी है कि रेडमी गो फोन को अब भारत में 300 रुपये तक कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके 8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद इसे 4,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 300 रुपये सस्ता किया गया है, जिसके बाद इसे 4,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। नई कीमत के साथ यह स्मार्टफोन फिलहाल अमेज़न, Mi.com और रीटेल आउटलेट में उपलब्ध है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2sWIhSL
via
IFTTT
Social Plugin