बीते दिन जब देश 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा था, राजपथ पर विदेशी मेहमानों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे थे, तब दूसरी ओर कांग्रेस देश के प्रधानमंत्री को भारत के संविधान की प्रति भेजने की तैयारी कर रही थी.
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई. ट्वीट में ई-कॉमर्स वेबसाइट 'अमेजन' से ऑनलाइन संविधान की प्रति खरीदने का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, 'प्रिय प्रधानमंत्री, संविधान की प्रति जल्द आप तक पहुंच रही है. जब आपको देश को बांटने से समय मिल जाए तो कृपया इसे पढ़ें.'
कांग्रेस ने कई ट्वीट कर संविधान के कई अनुच्छेदों का भी जिक्र किया. कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'देश का संविधान प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की सुरक्षा और उसकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता सुनिश्चित करता है. ये संविधान ही है जो न्यायिक प्रक्रिया की महत्ता तय करता है.'
अगले ट्वीट में लिखा, 'हमारा संविधान थोपने के विचारों को प्रश्रय नहीं देता है. देश के नागरिकों को अपनी सुविधानुसार धर्म को मानने का अधिकार है और उन्हें बाध्य नहीं किया जा सकता.' कांग्रेस ने आगे लिखा, 'देश वही महान होता है, जहां सद्भावनापूर्ण और भेदभाव रहित समाज का निर्माण हो. हमारा संविधान ये सुनिश्चित करता है.'
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/30UFzcM
via
IFTTT
Social Plugin