MPPSC: राज्य सेवा परीक्षा-2019 के लिए प्रवेश-पत्र जारी | SSE 2019 ADMIT CARD

भोपाल। मप्र लोक सेवा आयोग (एमपी-पीएससी) ने शनिवार को राज्य सेवा परीक्षा-2019 और राज्य वन सेवा परीक्षा-2019 के लिए आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी को होगी। 

उम्मीदवार 11 जनवरी तक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट www.mppsc.nic.in, www.mppsc.com और www.mppscdemo.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए 14 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसके चलते उम्मीदवारों का कहना है कि परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल रहा है। 

जबकि उन्हें कम से कम 100 दिन का समय मिलना चाहिए था। आयोग के चेयरमैन प्रो. भास्कर चौबे ने कहा कि समय-सीमा को लेकर पीएससी के एक्ट में कोई विधान नहीं है। वर्ष 2019 का नोटिफिकेशन देरी से हुआ है। इसका असर अागामी वर्षाें पर नहीं पड़े, इसलिए भी समय को कम किया गया है।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/35l8xTL