भोपाल। भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को पिछले दिनों में ले धमकी भरे पत्र के मामले में मध्य प्रदेश के आतंकवादी निरोधी दस्ते ने महाराष्ट्र से डॉक्टर सैयद अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है। ATS का दावा है कि इसी डॉक्टर ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर को पत्र लिखा था। बता दें कि प्रज्ञा सिंह को मिले पत्र में पाकिस्तान के एक आतंकवादी संगठन का जिक्र था।
नांदेड के इतवारा पुलिस थाना अध्यक्ष प्रदीप ककाडे ने कहा कि जांच के दौरान मध्यप्रदेश एटीएस ने यह पाया कि नांदेड जिले के धानेगांव इलाके के डॉक्टर सैयद अब्दुल रहमान खान (35) ने यह संदिग्ध लिफाफे ठाकुर को भेजे हैं। रहमान इलाके में अपना क्लीनिक चलाते हैं।
उन्होंने बताया, ‘मध्यप्रदेश एटीएस ने रहमान खान को गुरुवार को हिरासत में ले लिया था। वह पिछले तीन माह से पुलिस के राडार पर था क्योंकि उसने पहले भी कुछ सरकारी अधिकारियों को पत्र लिखा था जिसमें उसने दावा किया था कि उसके मां और भाई के आतंकवादियों से संपर्क हैं और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’ उन्होंने बताया कि ऐसे पत्र लिखने के लिए रहमान को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
लिफाफे में था जहरीला रसायनिक पदार्थ
गौरतलब है कि भोपाल लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद ठाकुर ने सोमवार को भोपाल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें किसी ने कुछ लिफाफे भेजे हैं, जिसमें जहरीला रसायनिक पदार्थ है। पुलिस ने ठाकुर के आवास से तीन चार लिफाफे बरामद किए थे जिसमें से कुछ उर्दू में लिखे हुए हैं।
डॉक्टर पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पुलिस उसके मोबाइल फोन की लोकेशन के जरिए उस पर नजर रख रही थी लेकिन वह मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ कर इन पत्रों को डालने औरंगाबाद, नागपुर और अन्य स्थानों पर जाता था।’ उन्होंने बताया कि रहमान का अपने भाई के साथ भी विवाद था और उसे भाई से मारपीट के कारण पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/376LUUP

Social Plugin