इंदौर। शहर भर में गणतंत्र दिवस की धूम के बीच कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन से खबर आ रही है कि यहां झंडा वंदन से पहले दो कांग्रेस नेताओं ने एक दूसरे की जमकर पिटाई की। मुख्यमंत्री कमलनाथ के आने से पहले या घटनाक्रम हुआ।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इंदौर के कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में पहली बार बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। ऐसे में कांग्रेस नेताओं के बीच इस तरह का विवाद से अंदरुनी गुटबाजी बाहर नजर आने लगी है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम स्थल पर ही पहले देवेंद्र यादव और चंदू कुंजीर के बीच जमकर बहस हुई, इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया।
यह देख वहां खड़े कांग्रेस के अन्य नेता और पुलिस अधिकारी भी उन्हें अलग करने पहुंचे, दोनों को खींचकर अलग किया गया। इसके बाद कुंजीर और उनके समर्थकों को पुलिस ने वहां से बाहर कर दिया।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2RTnUOR

Social Plugin