भोपाल। स्वच्छता सर्वे में इंदौर भले ही देश में अव्वल हों, लेकिन प्रदेश में नगर निगमों की ओवरऑल रैंकिंग में भोपाल 8वें और इंदौर 11वें स्थान पर है। इतना ही नहीं स्मार्ट सिटी रैंकिंग में भोपाल नंबर वन है। नगरीय आवास एवं विकास विभाग द्वारा की गई इस रैंकिंग में बड़े शहरों की बजाय छोटे शहरों का प्रदर्शन बेहतर रहा है।
छिंदवाड़ा नगर निगम दिसंबर 2019 की ओवरऑल रैंकिंग में प्रदेश में पहले स्थान पर है। नगरीय आवास एवं विकास विभाग स्वच्छ भारत मिशन के साथ स्मार्ट सिटी, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रोजेक्ट अमृत सहित अन्य योजनाओं में किए गए कार्यों के आधार पर यह रैंकिंग जारी करता है। स्मार्ट सिटी में भोपाल और स्वच्छ भारत मिशन में इंदौर पहले स्थान पर रहा है। भोपाल को 100 में से कुल 62.35 नंबर मिले हैं।
भोपाल स्वच्छ भारत मिशन में दूसरे, पीएमएवाय में 16 वें, एनयूएलएम में 15 वें, अमृत में 7 वें, टैक्स कलेक्शन में भी 7 वें स्थान पर है। बड़े शहरों में ग्वालियर व जबलपुर की हालत सबसे खराब है, ये दोनों सबसे निचली पायदान पर हैं। ग्वालियर 15वें और जबलपुर 16वें स्थान पर है। छिंदवाड़ा को 100 में से 77.52 अंक मिले हैं।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2QNc5Jn

Social Plugin