आयुष्मान कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दो दिन का शिविर लगा | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान द्वारा गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर 25 एवं 26 जनवरी को आयुष्मान कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  

यूनिक सर्विसेज के सहयोग से राम मंदिर के पीछे फालका बाजार लश्कर में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक शिविर लगाया जाएगा। शिविर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के कार्ड हेतु आधार कार्ड एवं समग्र आईडी लाना अनिवार्य है। वहीं ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन हेतु आधार कार्ड, पैन कार्ड, मार्कशीट एवं 2 फोटो लाना आवश्यक है। शिविर में रजिस्ट्रेशन शुल्क 30 रुपए रखा गया है एवं फोटोकॉपी लेमिनेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 

यूनिक सर्विसेज के संचालक रवि कुमार गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर व्यापारिक संस्था कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन एवं ग्वालियर दक्षिण के विधायक प्रवीण पाठक मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2U1K9EZ