CAA के विरोध में BJP के 90 मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी

CAA के विरोध में BJP के 90 मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी

नागरिकता संशोधन कानून का विरोध मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा किया जा रहा है. भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे से जुड़े कार्यकर्ता इस मुद्दे पर दुविधा में नजर आ रहे हैं, कि वे पार्टी का साथ दें या फिर अल्पसंख्यक समुदाय के साथ खड़े रहें. इसी कड़ी में इंदौर में भाजपा के मंडल और मोर्चे से जुड़े विभिन्न पदों पर काम करने वाले लगभग 90 सदस्यों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की है.


इस्तीफा देने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीएए के जरिए देश को धार्मिक आधार पर बांटने का काम केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है, जो संविधान की मूल भावना के खिलाफ है. ऐसे में वे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा देंगे. अल्पसंख्यक नेता राजिक फर्शीवाला ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस कानून को लागू करके असंवैधानिक कदम उठाया है, इसलिए सभी सदस्य अपना इस्तीफा पार्टी के अध्यक्ष को दे रहे हैं.

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/30SNSpE
via IFTTT