अशफाक कायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:
रात्रि लगभग 12:00 बजे एसआर पेट्रोल पंप के पास सालासर-फतेहपुर 65-नम्बर रोड स्थित श्याम होटल के सामने फॉर्च्यूनर कार RJ 14 UB 1234 को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व एक गम्भीर रुप से घायल हो गया। सभी सातों मृतक युवक निकटवर्ती गावं रोलसाहबसर व हेतमसर निवासी बताये जा रहे हैं। मृतकों में एक पूर्व प्रधान मरहूम यासीन खां का पोता (पूर्व सरपंच ऐजाज खान का भतीजा) बताया जा रहा है। दुर्घटना की खबर के बाद शेखावटी जनपद में शौक की लहर नजर आ रही है।
दुर्घटना में युवकों की मौत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके संवेदना व्यक्त की ही। वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने घटना पर गहरा दुख जताते हुये परिवारजनों के इस दुखद घड़ी मे अपने आपको शरीक बताया है।
from New India Times https://ift.tt/36c7E0c
Social Plugin