अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी को लेकर पूरे देश में इस वक़्त ज़बर्दस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। भारत की जनता इस समय न रोजगार माँग रही है न मंदिर-मस्ज़िद की चाह में है और न शिक्षा न बेहतर इलाज माँग कर रही है बस इस समय भारत की जनता भारत में रहने का अधिकार माँग रही है जो उसका हक है लेकिन मोदी सरकार ने इतना ख़ौफ़ज़दा कानून बना दिया है कि लोग अपनी नींदें हराम किए हुऐ सड़कों पर हैं। जिसका सबसे ज्यादा असर दिल्ली के शाहीन बाग में देखा जा सकता है। यहां पर नागरिकता संसोधन कानून को लेकर पिछले एक महीने से महिलाएं धरने पर हैं।
कुछ ऐसा ही नज़ारा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से भी सामने आ रहा। जहां भोपाल के भारत टॉकीज चौराहे पर बीती रात से टेंट लगाकर लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से एनआरसी एवं सीएए जैसे काले कानून का विरोध करते देखे जा सकते हैं। कड़कड़ाती ठंड में लोग रात भर टेंट लगाए विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे। इस विरोध में हज़ारों की संख्या लोगों की उपस्थिति देखी गई।
from New India Times https://ift.tt/2G4ATHL
Social Plugin