गुजरात सेंट्रल यूनीवर्सिटी में हुए छात्र परिषद चुनावों में ABVP का सूपड़ा साफ हो गया है। NSUI, SFI, LDSF और बापसा के संयुक्त मोर्चे ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए ABVP सहित राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार को तगड़ा झटका दिया है। इस चुनाव में ABVP एक भी प्रत्याशी भी नहीं जीत सका .
गुजरात सेंट्रल यूनीवर्सिटी के विभिन्न संकायों में हुए चुनाव में संयुक्त मोर्चे के प्रत्याशियों ने ABVP उम्मीदवारों को बड़े अंतर से हराया है। यूनिवर्सिटी के भाषा एवं साहित्य अध्ययन केंद्र से SFI के चितरंजन कुमार, अंतरराष्ट्रीय केंद्र से LDSF की प्राची लोखंडे, सामाजिक विज्ञान केन्द्र से बापसा के अशरफ दीवान, लाइब्ररी साइंस से NSUI के विजेंद्र कुमार ने जीत हासिल की है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/37ysyIo
via
IFTTT
Social Plugin