चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने चीन में 'K' सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन 'Redmi K30' लॉन्च किया है। फोन के 4 जी और 5 जी वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। 4 जी कनेक्टिविटी वेरिएंट में चार रियर कैमरे और 5 जी कनेक्टिविटी वेरिएंट में 2 रियर कैमरे स्थापित करें। फोन का ग्रेडिएंट व्हाइट, रेड, ब्लू और पर्पल वेरिएंट लॉन्च किया गया है।
फोन के 4 जी मॉडल के 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (लगभग 16,000 रुपये) होगी, 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (लगभग 17,00 रुपये) होगी, 8 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,899 चीनी युआन (लगभग 19,000 रुपये) और 8 जीबी + 256 जीबी होगी। कीमत 2,199 चीनी युआन (लगभग 22,00 रुपये) है।
Xiaomi Redmi K30 में डुअल पंचहोल डिस्प्ले है। फोन में 6.67-इंच का फुल HD + 120Hz रिफ्रेश्ड डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर है। फोन के 5G वेरिएंट में 64MP प्राइमरी कैमरा Sony IMX686 सेंसर, 8MP 120 डिग्री व्यू लेंस, 5MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर है। फोन में 2 फ्रंट कैमरे हैं। इसमें 2MP डेप्थ सेंसर के साथ 20MP का प्राइमरी लेंस है। फोन के 4 जी वेरिएंट में 64MP + 8MP का रियर कैमरा सेटअप है जबकि फोन में 20MP का प्राइमरी लेंस और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 2MP का डेप्थ सेंसर है। फोन के 4 जी और 5 जी दोनों वेरिएंट में 4500mAh की बैटरी है। 4 जी वेरिएंट में 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है और 5 जी वेरिएंट में 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2M0dNFu
via
IFTTT
Social Plugin