Oppo ने अपनी रेनो 3 सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन Oppo Reno 3 और Oppo Reno 3 Pro लॉन्च किए हैं। चीन में पेश किए गए ओप्पो रेनो 3 और ओप्पो रेनो 3 प्रो डुअल-मो 5जी सपोर्ट के साथ आता हैं और इनमें चार रियर कैमरे हैं। ओप्पो रेनो 3 मीडियाटेक डाइमेनसिटी 1000एल 5जी प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला फोन है, जबकि Oppo Reno 3 में स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
Oppo Reno 3 price
ओप्पो रेनो 3 की कीमत 3,399 चीनी युआन (करीब 34,000 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के 12 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 3,699 चीनी युआन (करीब 36,999 रुपये) में बेचा जाएगा। यह फोन मिस्टी व्हाइट, मून लाइट ब्लैक, सनराइज़ इंप्रेशन और ब्लू स्टारी नाइट रंग में उपलब्ध होगा। फिलहाल, ओप्पो रेनो 3 को भारत में लॉन्च करने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2SF3GdJ
via IFTTT

Social Plugin