Jio Fiber ने लॉन्च किए 6 नए डेटा वाउचर्स


जियो वेबसाइट के मुताबिक कुल 6 डेटा वाउचर्स को डेटा वाउचर्स सेक्शन में लाइव किया गया है। इन डेटा वाउचर्स को देखने के लिए जियो फाइबर के मौज़ूदा अकाउंट से लॉग इन करना होगा। 101 रुपये के रीचार्ज पर 20 जीबी डेटा दिया जाएगा और 4,001 रुपये में 2 टीबी डेटा उपलब्ध है। ग्राहकों के पास 251 रुपये, 501 रुपये, 1,001 रुपये और 2,001 रुपये वाले डेटा वाउचर्स भी उपलब्ध हैं।

जियो फाइबर द्वारा उपलब्ध कराए गए नए डेटा वाउचर्स आपके प्लान की वैधता में कोई बदलाव नहीं करेंगे। इसके अलावा आपके प्लान के डाउनलोड स्पीड में भी कोई अंतर नहीं आएगा।

इसका मतलब है कि Jio Fiber सब्सक्राइबर्स इन डेटा वाउचर्स को खरीदने पर अतिरिक्त डेटा पाएंगे। यह डेटा जियो फाइबर के मौज़ूदा प्लान के साथ मिलने वाले डेटा से अतिरिक्त होगा।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/34uI1Hb
via IFTTT