इंदौर। जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस ने रविवार को अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। दोपहर में संयुक्त दल जीतू सोनी के पार्टनर निखिल कोठारी द्वारा टेलीफोन नगर में सूर्यशक्ति गृह निर्माण सहकारी संस्था की जमीन पर बनाए तीन टावर के अवैध निर्माण तोड़ने के लिए पहुंचा।
कोठारी ने यहां छत से हर फ्लोर पर अवैध निर्माण कर रखा है। फ्लैट की बालकनी को पैक कर उसे कमरे का रूप दे दिया और इसकी अवैध बिक्री की गई। सारे अवैध निर्माण चिह्नित कर दो मशीन लगाकर इन्हें तोड़ने की कार्रवाई दोपहर करीब तीन बजे से शुरू की गई जो शाम छह बजे तक चली। इस दौरान सात मंजिला तीन टॉवरों की हर मंजिल पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई की।
मोहम्मद अली उस्मानी ने कहा यहां 40-40 लाख रुपए में फ्लैट लिए थे। कोठारी यहां पर सभी फ्लैट बेचकर पहले ही फरार हो चुका है। नुकसान तो हमारा हुआ है। हम नगर निगम को कंपाउंडिंग राशि भरने को भी तैयार थे।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2QoSfUL

Social Plugin