इंदौर। अंबिकापूरी काॅलोनी में एक खाली पड़े प्लाॅट पर मंगलवार सुबह अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के हाथ पैर बंधे हुए हैं, इस कारण हत्या कर शव को यहां फेंकने की आशंका जताई जा रही है।
एरोड्रम पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी अनुसार मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने खाली प्लाॅट पर युवक का शव देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिस चादर में मृतक को लपेटकर फेंका गया, उसी से उसके पैर बंध हुए थे, जबकि उसके हाथ रस्सी से बंधे थे। अलग से एक चादरनुमा कपड़ा भी उसके ऊपर लिपटा था। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि युवक की कहीं और हत्या की गई।
इसके बाद शव को बांधकर खाली प्लाॅट पर फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले को जांच में लिया है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2PRHlHX

Social Plugin