जीतू सोनी के होटल में खाना बनाती थी पत्नी, चरित्र शंका में हत्या कर दी | INDORE NEWS

इंदौर। खजराना क्षेत्र के सूरज नगर में एक महिला की कल रात उसके ही पति ने हत्या कर दी। आरोपित पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। इसके चलते उसने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया। परिजन जब उसके घर पहुंचे तो शव पड़ा हुआ मिला। 

मृतक महिला वांटेड जीतू सोनी के ओटू होटल में खाना बनाने का काम करती थी। खजराना टीआई प्रीतमसिंह ठाकुर ने बताया कि महिला मंजू (Manju)(22) की उसके पति विक्रम (Vikram) ने हत्या कर दी। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि विक्रम पिछले कुछ समय से काम नहीं कर रहा था। उनकी पांच साल पहले शादी हुई थी, ढाई साल का एक बेटा भी है। आरोपित, पत्नी पर शंका करता था। इसको लेकर अक्सर उनके बीच विवाद होते थे। कल रात इसी बात को लेकर विवाद हुआ। 

इसके बाद आरोपित ने गमछे से गला घोंटकर मंजू की हत्या कर दी और घर से भाग गया। आसपास के लोगों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। उसके परिजन पास ही में रहते हैं। वे भी पहुंच गए। पुलिस ने विक्रम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/35C0Rxx