खेल ग्राउंड के लिए आरक्षित सरकारी जमीन पर दबंगों ने किया कब्ज़ा

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को खेल के प्रति जागरूक बनाने एवं प्रतिभावान युवाओं को खेलों में रुचि रखने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन करने एवं विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं से जुड़ने के लिए शासन स्तर पर लाखों रुपए खर्च कर खेल मैदान स्टेडियम एवं बेहतर व्यवस्थाएं गांव में ही उपलब्ध कराकर खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है वहीं ऐसे कार्यक्रम शासन के अधिकारियों और कर्मचारियों की लचर कार्यप्रणाली के चलते इन योजनाओं को अमल में लाने में हर संभव विफलता नजर आ रही है। ऐसा ही एक मामला सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। देवरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोभी में ग्रामीणों की मांग पर मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने खेल मैदान स्वीकृत कराकर ग्राम पंचायत को राशि स्वीकृत कराई है लेकिन ग्राम पंचायत में जगह न मिल पाने के कारण विगत एक वर्ष से खेल मैदान का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है क्योंकि ग्राम में खाली पड़ी शासकीय जमीन पर ग्राम के ही दबंगों द्वारा कब्जा किया हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार देवरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोभी में खेल ग्राउंड निर्माण के लिए जो जगह चिन्हित की गई थी उस पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया हुआ है जिसको लेकर ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा तहसील कार्यालय में लिखित शिकायत भी की गई है परंतु उसके बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की ढुलमुल कार्यवाही के चलते शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। इस मामले में ग्रामीणों द्वारा एवं सरपंच सचिव द्वारा कार्रवाई कर खेल मैदान निर्माण कराने की मांग प्रशासन से की गई है।



from New India Times https://ift.tt/2spDpoD