वन विभाग द्वारा बाघ सुरक्षा माह का हो रहा है आयोजन

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

महेशपुर रेंज के अंतर्गत सभी गांव में बाघ सुरक्षा माह का आयोजन जागरूकता के माध्यम से किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि वन विभाग के द्वारा 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बाघ सुरक्षा माह का आयोजन किया जाता है। महेशपुर रेंज के क्षेत्राधिकारी एवं फॉरेस्टर जगदीश वर्मा एवं रामप्रसाद नेता ने बताया कि पूरे माह दिसंबर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें जंगल से सटे गांवों में विद्यालय में गन्ना तौल केंद्रों में सरकारी स्थानों पर, बाजारों में, मैदानों में ग्रामीणों को एकत्रित करके बाघ से बचाव की जानकारी एवं बाघ एवं मानव संघर्ष को रोकने के लिए विभाग के द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जाता है। जिससे बाघ के द्वारा आम जनमानस को कोई हानि ना हो और लोग सुरक्षित रहें। गांव-गांव में वनकर्मी भ्रमण कर अखबार पोस्टर विज्ञापन आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हैं और कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वाद विवाद प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता निबंध लेखन विद्यालयों में बच्चों के समक्ष कराए जाते हैं। जिससे हमारी युवा पीढ़ी भी बाग से बचाव कर सके और भविष्य में सुरक्षित रहे। आज क्षेत्राधिकारी मोबीन आरिफ के निर्देश पर कल दिनांक बीस तारीख को जंगल से सटे गांव सहजनिया गांव में मुख्य अतिथि मुरली धर्म, प्रधानपति राकेश कुमार, बाघ मित्र लिटिल रविन्दर माली सहित फॉरेस्टर जगदीश वर्मा, रामप्रसाद, मतीन अहमद, श्याम किशोर शुक्ला, राजेश वर्मा राम नरेश वर्मा, मिठाई लाल, माया प्रकाश वर्मा सहित लोगों ने गांवों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया है। यह कार्यक्रम पूरे दिसंबर माह के महीने में अनवरत रूप से जारी रहेगा।



from New India Times https://ift.tt/2ZcDPL7