टमाटर भरने वाली खाली कैरेटों से भरे ट्रक में लगी आग, देखते ही देखते धु-धु कर जलकर राख हुआ ट्रक

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ जिले के पेटलावद में आज सोमवार सुबह करीब 6 बजे रतलाम-झाबुआ मार्ग पर करवड़ से 1 किमी दूर नागणेचा माता मंदिर के पास दिल्ली से रायपुरिया जा रहा टमाटर की खाली कैरेटों से भरा ट्रक क्रमांक एच आर 61 सी 5875 में अचानक आग लग गई, धीरे धीरे आग पूरे ट्रक में फैल गई और देखते ही देखते ट्रक पूरी तरह आग की चपेट में आ गया। आग लगते देख ड्राइवर व क्लीनर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रक में कैसे लगी इसका कारण स्पष्ठ नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस व फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची। जहां फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने का कार्य किया गया।



from New India Times https://ift.tt/34oMQlh