आज हम आपको एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे है. जो शौख से मुंबई घुमने आई थी लेकिन किस्मत ने साथ दिया और आज जानी मानी अभिनेत्री बन गई. दरअसल हम बात कर रहे है लोकप्रिय अभिनेत्री रतन राजपूत की.
रतन राजपूत टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री हैं. रतन राजपूत का जन्म 20 अप्रैल 1987 को पटना में हुआ था. आज रतन राजपूत टीवी की दुनिया का काफी बड़ा नाम है. लेकिन आपको बता दें कि अभिनेत्री रतन राजपूत ने कभी एक्टिंग करने की सोची भी नहीं थी.
बताया जाता है कि अभिनेत्री रतन राजपूत अपने शौख के लिए मुंबई घूमने आई थी. लेकिन उनकी किस्मत उन्हें स्टार बनना चाहती थी. लेकिन जहां घुमने आई थी वही सीरियल राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी के लिए ऑडिशन शुरू थे. रतन राजपूत ने ऐसे ही सीरियल के लिए ऑडिशन दिया था.
रतन राजपूत ने बताया था कि वो सोची भी नहीं थी कि उन्हें किसी सीरियल में रोल भी मिल सकता है. लेकिन ऑडिशन देने के बाद रतन राजपूत को उस सीरियल के लिए चुन लिया गया. दरअसल उस समय सीरियल राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी के लिए के ऑडिशन चल रहे थे और इसी ऑडिशन ने रतन राजपूत की किस्मत को ही बदल दिया. रतन ने इसी सीरियल के साथ अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद रतन सीरियल अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो में अभिनय किया.सीरियल की सफलता ने रतन राजपूत को रातों रात टीवी की बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार कर दिया था.
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2MwgtuK
via
IFTTT
Social Plugin