रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के रामा तहसील के ग्राम झिरी बगास्या में स्थित अति प्राचीन बाबा बगास्या देव स्थल पर तृतीय वर्ष मवेशी मेले का भव्य रुप से आयोजन किया गया।
जिसमें सोमवार को प्रातः 11:00 बजे अगराल से पधारे पंडित श्री मुकेश शर्मा द्वारा फीता काटकर मेले का भव्य शुभारंभ किया गया। जिसके बाद चल समारोह के माध्यम से उपस्थित अतिथि पंडित श्री मुकेश शर्मा, ठाकुर चितरंजन सिंह राठौर, झिरी सरपंच बाथू वास्केल,अकमाल सिंह डामोर ( मालु) , पूर्व झिरी सरपंच मुन्ना भाई, मनीष कुमट झकनावदा, गोपाल विश्वकर्मा, अरविंद राठौर, सरपंच फतेह सिंह भाबर, रतांभा सरपंच लक्ष्मण सिंह मालीवाड़, मंजू भूरिया ,प्रमोद भाई भूरिया, आमलीपाड़ा सरपंच प्रेमसिंह, जनपद सदस्य मेनसिंह, राकेश डामोर बगास्या बाबा देव मंदिर पर पहुंचे। 
जहां बगासिया बाबा देव की महाआरती उतारी गई।
जिसके बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया।
तत्पश्चात धर्म सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें समस्त उपस्थित अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत अभिनंदन किया गया। जिसके बाद पंडित मुकेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपका यह मेला तृतीय वर्ष में प्रवेश कर चुका है।
जिस प्रकार पूर्व में 2 वर्ष मेले के सफलतापूर्वक सफल हुए हैं। उसी प्रकार इस वर्ष भी आप समस्त उपस्थित जन कार्यकर्तागण इस मेले में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर इस वर्ष को भी शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनावे। उक्त आयोजन का संचालन मनीष कुमट ने किया। आभार गोपाल विश्वकर्मा ने माना।
मेले में यह है आकर्षण का केंद्र
झीरी मेले का यह तृतीय वर्ष है जोकि मवेशी मेले के नाम से इस वर्ष मेला आयोजित किया गया है उक्त मेले में बाकानेर मनावर तहसील का प्रसिद्ध साईं फोटो स्टूडियो दीवान सिंह के द्वारा लगाया गया है। साथ ही मौत का कुआं, झूले चकरिया, साज- सज्जा की दुकानें खेल- खिलौने की दुकान है, कपड़े आदि की दुकानें बड़े पैमाने पर सजी हुई है। जो कि मेले का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। साथ ही मेला आयोजक समिति ने समस्त भगा सिया बाबा के भक्तों से निवेदन किया है, कि आप अधिक से अधिक तादाद में पधार कर इस सात दिवसीय मेले मैं सहभागिता कर मेले को सफल बनावे।
from New India Times https://ift.tt/2Ep5FKw
Social Plugin