स्मेक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पवन परूथी/संदीप शुक्ला/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

SP नवनीत भसीन के निर्देशन में ग्वालियर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह मीणा द्वारा हिस्ट्रीशीटर सूरज उर्फ रोहित तोमर को मेवाती मोहल्ला सागर ताल रोड पर स्मेक बेचते हुए गिरफ्तार किया। उक्त सूचना पिलिस अधिक्षक को मुखबीर द्वारा प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर एवं नगर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन में थाना प्रभारी रघुवीर सिंह मीनाके नेतृत्व में मय बल एसआई राजीव पुरोहित, PSI देवेंद्र भगोरिया, ASI आर. पी. गुनकर, सहित बताये गए स्थान पर दबिश दी वहाँ पर सूरज उर्फ रोहित तोमर को स्मेक बचते हुए गिरफ्तार कर लिया।



from New India Times https://ift.tt/35tW016