दाद, खाज और खुजली की समस्या को खत्म कर देता है ये पत्ता


हम बात कर रहे हैं दाद, खाज और खुजली की, कई बार तो इससे पीड़ित होने पर रोगी का उठाना बैठना तक दूभर हो जाता है, वैसे तो इससे छुटकारा पाने के लिए बाजार में कई तरह की क्रीम और दवाइयां उपलब्ध हैं, लेकिन इनसे कुछ देर तक ही राहत मिलती है, और बाद में ये समस्या फिर से उभर जाती है।

हालाँकि इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई घरेलू तरीके भी हैं, जिनसे इस समस्या को दूर किया जा सकता है, तो आज हम आपको ऐसा ही तरीका बताने वाले हैं, जिससे आपको इस परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जायेगा, हम आज जो तरीका बताने वाले हैं, वो केले के पत्ते से सम्बन्धित है।

केले के पत्ते का उपयोग हमारे देश में सदियों से होता आया है, दक्षिण भारत में केले के पत्ते पर खाना परोसने की परम्परा आज भी कायम है, क्योंकि केले के पत्ते में ढेरों पोषक तत्व होते हैं, केले के पत्ते में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और एपिगालोकेटचीन गलेट और ईजीसीजी जैसे पॉलिफिनॉल्स पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत लाभदायक होते हैं।

केले के पत्ते से दाद, खाज और खुजली को समाप्त करने के लिए केले पत्ते पर थोड़ा सा नारियल तेल लगाकर उस स्थान पर लपेटकर बाँध लें, जहाँ पर दाद खाज की समस्या है, कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से समस्या बिलकुल खत्म हो जाएगी।
(सोर्स : लाइव हिंदुस्तान )

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2PDqxnV
via IFTTT