पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

धार जिला तिरला के ब्लॉक में डॉ अशोक कुमार पटेल के अथक प्रयासों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला का कायाकल्प किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई वर्षों बाद नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य केंद्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मैदानी कार्यकर्ता के द्वारा ग्रामीण लेवल से हितग्राहियों को परिवार नियोजन की समझाइश देकर नसबंदी कैंप में लाया गया।
बीएमओ डॉ अशोक कुमार पटेल के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला का कायाकल्प किया गया जिसमें मुख्य कार्य बिल्डिंग की पुताई-रंगाई, ए.एन.एम विहीन उप स्वास्थ्य केंद्र पर पदों की पूर्ति, जिन उप स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर के पद रिक्त थे वहां डॉक्टरों के पदों की पूर्ति, डिलीवरी वार्ड में गद्दे, चद्दर, कंबल, पलंग, अस्पताल कैंपस में पीने के पानी की व्यवस्था, कई वर्षों से बंद पड़े होल को चालू करवाया गया। स्टोर में दवाइयों की पूर्ति, स्टाफ बैठक हेतु आशा, एएनएम बैठक हेतु मीटिंग हॉल में फर्नीचर की व्यवस्था करवाना, अस्पताल कैंपस की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करना शामिल है। बंद पीएसी खादन बुजुर्ग एवं सतीपुरा का पूर्ण रूप से संचालन कर दोनों पीएचएसी पर स्टाफ की पूर्ति की गई एवं यह दोनों पीएससी मध्य प्रदेश आरोग्यं स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आती हैं जिसमें तिरला ब्लॉक की उपलब्धि सत प्रतिशत रही। नसबंदी कैम्प के सफल आयोजन हेतु डॉ. बी.एल पाटीदार,व डॉ. मनीषा चौहान के द्वारा नसबंदी ऑपरेशन किये गए जिसमें समस्त स्टाफ बीपीएम अमरसिंह देवल, बीसीएम सुरेखा परिहार के द्वारा अलग अलग ग्रामों से आशा सहयोगी व आशा के द्वारा हितग्राही महिलाओं को परिवार नियोजन की समझाइश दी गई व कैम्प में ऑपरेशन हेतु पेसेंट को लाया गया। डॉ. टीम डॉ. पामेला जेम्स, डॉ. राखी डेविड, डॉ. रिंकू कायथ, डॉ. अभिनय सेंगर, आर बी एस के फर्मासिस्ट अश्विन जैसवाल, एल एच व्ही श्री मति रत्नप्रभा सिरसाथ, श्रवण मकवाना, चतुर्थ श्रेणी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान से नसबंदी कैम्प का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।
from New India Times https://ift.tt/2PLuXsY
Social Plugin