एनआरसी एवं सीएए के खिलाफ भोपाल में छात्रों ने अनोखे अंदाज़ में किया विरोध-प्रदर्शन

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

एनआरसी एवं सीएए के खिलाफ अन्य राज्यों में हिंसा और उग्र प्रदर्शनों को देखते हुए मध्य प्रदेश शासन ने धारा 144 लागू कर सभी तरह के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन भोपाल के युवाओं ने धारा 144 का उल्लंघन किए बिना ही अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात शहर के कई युवा भोपाल के वीआईपी रोड पर जमा हुए और उनके हाथों में तख्तियां थीं जिन पर CAA और NRC के विरोध के संदेश लिखे थे। यह युवा दस-दस मीटर एक दूसरे से दूर वीआईपी रोड के पाथवे पर खड़े होकर शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे।
विरोध कर रहे छात्रों का कहना था कि ‘हम यहां नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने के लिए आए हैं। यह कानून हमारे संविधान के खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में पुलिस द्वारा जामिया और अलीगढ़ छात्रों के साथ की गई बर्बरता का भी विरोध करते हैं। संविधान ने हमें विरोध करने का अधिकार दिया है। पुलिस और प्रशासन लाठियां बरसा कर हमारी आवाज़ को दबा नहीं सकती है ।
उनका कहना था कि वह हिंसा के सख्त खिलाफ हैं। इसलिए कानून के दायरे में रहकर इस तरह अपना विरोध दर्ज कराने आए हैं।



from New India Times https://ift.tt/374eQwa