अमीन शाह, परळी (महाराष्ट्र), NIT:
सोमवार को बीड जिले के परळी रेल्वे स्टेशन पर एक दिल दहलाने वाली अजीब व गरीब घटना सामने आई है। यहां ट्रेन में सफर कर रहे एक युवक के मुंह में दीपावली में जलाए जाने वाला पटाखा सुतली बम फूट गया। अचानक हुऐ इस धमाके की आवाज से पुलिस और मुसाफिरों में भगदड़ मच गई। इस घटना में युवक बुरी तरह से जखमी हो गया है।
इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर परळी रेल्वे स्टेशन पर हैदराबाद से पूर्णा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी और ट्रेन का इंजन बदलने का काम जारी था कि तभी एक जोरदार धमाके का आवाज़ हुआ जिसके बाद प्लेटफार्म पर खड़े पुलिस और मुसफिर अचानक दौड़ने लगे। जिस डब्बे से आवाज आई उस डब्बे की तलाशी लेने पर पता चला कि पाथरी जिला परभणी निवासी सैय्यद अकरम नामक युवक के मुंह में सुतली बम फूट गया है। जखमी अवस्था में युवक को अंबाजोगाई के स्वामी तीर्थ असप्ताल ले जाया गया।
इस युवक ने अपने मुंह में पटाखा क्यों फोड़ा, कहीं वह वीडियो तो नहीं बना रहा था, इसकी जांच पुलिस कर रही है। जानकारी के मुताबिक यह जखमी युवक अपनी मां और बहेन के साथ हैदराबाद जा रहा था।
from New India Times https://ift.tt/2tHE8Sw


Social Plugin