4,000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Nokia 2.3 स्मार्टफोन


HMD Global ने भारतीय मार्केट में अपने लेटेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन Nokia 2.3 को उतार दिया है।इस फोन के साथ कंपनी ने एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी दी है। इसके साथ दिए जाने वाले एक्सेसरी 6 महीने की वारंटी के साथ आएंगे। नोकिया 2.3 हैंडसेट 6.2 इंच के एचडी+ डिस्प्ले और दो रियर कैमरे के साथ आता है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर और 4,000 एमएएच बैटरी है।

नोकिया 2.3 के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,199 रुपये में बेचा जाएगा। नोकिया 2.3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। बजट स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है, इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Nokia 2.3 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, इसका अपर्चर एफ/2.4 है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2sIv9jo
via IFTTT