LG ने भारतीय मार्केट में LG G8X ThinQ स्मार्टफोन को उतार दिया है। फोन एलजी दो स्क्रीन के साथ आता है। दरअसल, इस फोन में डिटेचेबल सेकेंडरी स्क्रीन है।एलजी डुअल स्क्रीन के साथ एलजी जी8एक्स थिंक का दाम 49,999 रुपये है। डिवाइस 21 दिसंबर से देशभर के रिटेल आउटलेट में उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री ऑरोरा ब्लैक रंग में होगी।
एलजी जी8एक्स थिंक में 6.4 इंच का फुलविज़न डिस्प्ले है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में टॉप पर वाटरड्रॉप नॉच है। इसमें 32 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर को जगह मिली है। पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। इसके साथ सुपर वाइड-एंगल लेंस वाला 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसमें 6 जीबी रैम हैं। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर चलता है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी होगी। ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।LG G8X ThinQ की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/35Gnyk6
via
IFTTT
Social Plugin