गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:
स्वच्छ भारत मिशन 2020 को कामयाब बनाने के लिए नगर पंचायत इल्तिफातगंज भरपूर कोशिश कर रही है। सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार पासी, शौकत जहां नगर पंचायत अध्यक्ष इल्तिफातगंज प्रशासन की ओर से नगर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति होर्डिंग लगाकर जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही नगर पंचायत की ओर से एक पखवारे से सफाई अभियान में सहयोग की सभी के अपील भी की गई है। स्वच्छता मिशन के तहत नगर पंचायत सार्वजनिक शौचालय से लेकर घरों में शौचालय पर मुहिम चला रही है। अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार पासी, ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छ भारत मिशन की अलख प्रदेश में जगाई जा रही है। जिसके क्रम में नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान शुरू करा दिया गया है। अभियान का प्रचार भी प्रमुख चौराहों, तिराहों पर होर्डिग लगाकर जागरूकता फैलाई जा रही है। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शौकत जहां ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत पिछले 2 महीनों से सफाई अभियान चल रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर नगर पंचायत प्रशासन की ओर से स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। होर्डिंग के माध्यम से लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है। सभी लोगों ने सफाई अभियान को सफल बनाने की अपील की गई है। जिससे नगर पंचायत को गंदगी मुक्त बनाया जा सके। इसके पूर्व भी नगर पंचायत की ओर से कई बार सफाई अभियान चलाए जा चुके हैं।
from New India Times https://ift.tt/2EPJm13

Social Plugin