2020 में राशि के अनुसार ये उपाय धन प्राप्ति होगी | RELIGIOUS NEWS

नई दिल्ली। जल्द ही 2020 का आगमन होने वाला है। नए साल पर आप कुछ खास उपाय कर अपनी मनोकामनाएं पुरी कर सकते हैं। राशि के अनुसार ये उपाय करने से आपको 2020 धन प्राप्ति हो सकती है। 

मेष- इस वर्ष नियमित रूप से सूर्य को जल अर्पित करें. लाल चन्दन का तिलक, माथे या कंठ पर लगाएं।
वृष- इस वर्ष नियमित रूप से शिव जी को जल अर्पित करें, एक चांदी का सिक्का अपने पास में रखें।
मिथुन- इस वर्ष हनुमान जी की उपासना करें, हर मंगलवार को हनुमान जी को लाल फूल चढ़ाएं।
कर्क- इस वर्ष मां लक्ष्मी की उपासना करें, रोज श्री सूक्तम का पाठ करें।
सिंह- इस वर्ष गणेश जी की उपासना करें, नित्य प्रातः रोली मिला जल सूर्य को अर्पित करें।
कन्या- इस वर्ष मां दुर्गा की उपासना करें, नियमित रूप से उन्हें लौंग अर्पित करें।

तुला- इस वर्ष शनिदेव की उपासना करें, हर शनिवार को दीपदान करें।
वृश्चिक- इस वर्ष भगवान विष्णु की उपासना करें, एक सोने या पीतल का छल्ला धारण करें।
धनु- इस वर्ष सूर्यदेव की उपासना करें, एक ताम्बे का सिक्का अपने पास जरूर रखें।
मकर- इस वर्ष शनि देव की उपासना करें, हर शनिवार को दीपदान करें।
कुम्भ- इस वर्ष शिवजी की उपासना करें, सम्भव हो तो सोमवार का व्रत रखें।
मीन- इस वर्ष गायत्री मन्त्र का नियमित जप करें, रुद्राक्ष अवश्य धारण करें।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/351pORT