तहसीन पूनावाला कांग्रेस के एक प्रसिद्ध नेता है। अभी हाल ही में वह बिग बॉस में नजर आए थे। बिग बॉस के बाद से वह जमकर ट्रेंड में हैं। तहसीन ने बिग बॉस के घर में कोई खास कमाल नहीं कर पाया यही कारण है कि वह घर से बाहर हो गए हैं। अब तहसीन ने एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में वह पीएम मोदी पर निशाना साधते नजर आए हैं।
तहसीन ने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंकी पर एक ट्वीट किया है। नेहरू जी का जन्मदिन बालदिवस के मौके पर पूरे देशभर में मनाया जाता है।ऐसे में तहसीन ने भी इस मौके पर ट्वीट किया है, उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। तहसीन पूनावाला ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भारत के महान राजनेता जवाहरलाल नेहरू की याद में।
कल्पना करें कि अगर नेहरूजी की जगह मोदीजी देश के पहले प्रधानमंत्री होते, तो चीजें कैसी होतींः
एक अवैज्ञानिक राष्ट्र,
खोखले संस्थान,
जिंदगी और कानून के लिए कोई मायने नहीं
असफल अर्थव्यवस्था!
हम नेहरू की डेमोक्रेसी (लोकतंत्र) में नहीं, मोदी की मोबोक्रेसी (भीड़तंत्र) में होते।
Rembering the greatest statesman of India .Imagine instead of ji had Modiji become our 1st PM, how we would turn out:
An unscientific nation,
Hollow institutions,
No regards for life /law &
Failed economy!
We would be Modi's Mobocracy not Nehru's Democracy
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp)
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2KkYVRd
via
IFTTT
Social Plugin