नई दिल्ली। फोर्टिस हेल्थकेयर और रैनबैक्सी (Fortis Healthcare and Ranbaxy) के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह (Promoter Malvinder Singh) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises) के पूर्व सीएमडी सुनील गोधवानी की भी गिरफ्तारी (CMD Sunil Godhwani arrest) हुई है।
ईडी ने रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड (आरएफएल) में घोटाले (ED scams Religare Finvest Limited (RFL))के मामले में ये कार्रवाई की। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है। आरएफएल रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी है। मलविंदर सिंह रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के भी पूर्व प्रमोटर हैं। मलविंदर और गोधवानी रेलिगेयर फिनवेस्ट मामले में पहले से तिहाड़ जेल में हैं, जहां ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले अक्टूबर में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दोनों को गिरफ्तार किया था। अब ईडी उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगेगा। 2397 करोड़ रुपए के घोटाले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/377L2ji
Social Plugin