यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर में प्रतिबंधित चम्बल बजरी का खनन व परिवहन करने वाले वाहन स्वामियों के लिए बुरी खबर है क्योंकि अब न्यायालय के आदेश के बाद बजरी के अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने सख्ती करना शुरू कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि बजरी का खनन या परिवहन करने वाले खनिज माफिया अब पकड़े गए तो अब उनको ₹100000 की एनजीटी पेनल्टी में जमा करानी पड़ेगी, इस पेनल्टी का ट्रैक्टर ट्रॉली से बजरी का परिवहन करने वाले माफियाओं पर ज्यादा असर पड़ेगा इससे पहले एनजीटी पेनल्टी नहीं लगती थी। ऐसे में बजरी माफिया केवल जुर्माने की राशि जमा कराकर पर से अवैध रूप से बजरी का परिवहन करने लग जाते थे। अब पुलिस मुकदमे में जब्त बजरी के वाहनों को एनजीटी के आदेश के बाद ही रिलीज किया करेगी। एनजीटी पेनल्टी लगने से अवैध रूप से किये जा रहे अवैध बजरी परिवहन पर अंकुश लग सकेगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पहले वन व खान विभाग के अधिकारी पुलिस के साथ मिलकर अवैध रूप से बजरी का परिवहन करने वाले वाहनों को पकड़ लेते थे इसके बाद उक्त विभागों के अधिकारी पुलिस थाने में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा देते थे पुलिस विभाग की रिपोर्ट के आधार पर बजरी से भरे वाहनों को जप्त कर लेती थी और विभाग में जुर्माना राशि भरकर वाहन स्वामी अपने वाहन को रिलीज करा लेता था और फिर से परिवहन कार्य में लगा देता था। लेकिन अब जुर्माने की राशि के साथ वाहन चालक को ₹100000 की एनजीटी पेनल्टी भी देनी पड़ेगी तभी एनजीटी के आदेशों के बाद ही पुलिस जब्त वाहन को रिलीज करेगी। पुलिस अधीक्षक धौलपुर पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करने वाले वाहनों पर वन विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए 3 ट्रकों को सीज किया गया है। उप निरीक्षक श्री परमजीत सिंह थानाधिकारी थाना मनियां ने मय पुलिस टीम अवैध बजरी परिवहन की सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ संयुक्त रुप से नाकाबंदी करते हुए दो ट्रकों आरजे-34 जीए 1709 व आरजे-05 जीबी 4101 को जब्त किया है। इसी प्रकार पुलिस निरीक्षक रमेश तंवर थानाधिकारी थाना कोतवाली ने मय पुलिस टीम के वन विभाग के साथ सयुंक्त कार्यवाही करते हुए एक ट्रक नम्बर आरजे-11 जीबी 0959 को जब्त किया गया है। उक्त तीनों की जब्त शुदा वाहनों को जब्त किया जाकर अभियोग पंजीबद्ध किये जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।
from New India Times https://ift.tt/373V0lT
Social Plugin