KBC की हॉट सीट पर इंदौर कमिश्नर आशीष सिंह दिखेंगे | INDORE NEWS

इंदौर। देश में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब पिछले तीन साल से लगातार इंदौर जीतता आया है। इसी के चलते कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर एपिसोड के लिए इंदौर नगर निगम के कमिश्नर आशीष सिंह (Commissioner Ashish Singh) को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला।  

निगमायुक्त के साथ सुलभ इंटरनेशनल के डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक (Dr. Bindeshwar Pathak) भी उपस्थित थे। शो में निगमायुक्त ने साढ़े 12 लाख रुपए की राशि जीती। इस एपिसोड का प्रसारण गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को किया जाएगा। कौन बनेगा करोड़पति शो की शूटिंग के बारे में निगमायुक्त आशीष सिंह ने बताया कि शूटिंग से पहले अमिताभ बच्चन ने सभी से मुलाकात की। एपिसोड की शूटिंग लगभग 4 घंटे चली थी। एपिसोड में इंदौर की स्वच्छता को लेकर किए गए प्रयोगों के बारे में निगमायुक्त ने बताया। 

निगमायुक्त ने बताया कि इंदौर के ट्रेंचिंग ग्राउंड पर 13 लाख मीट्रिक टन से अधिक कचरा था, उसका निपटारन किस तरह किया गया और वहां बगीचा बनाया गया। शूटिंग के बाद निगमायुक्त ने अमिताभ बच्चन को इंदौर आने का निमंत्रण भी दिया।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2nKE0it