कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya singh ) ने भाजपा (BJP) और बजरंग दल पर तीखा हमला करते हुए अपने बयान को एक बार फिर से दोहराया है और उन्होंने कहा है कि भाजपा के लोग जासूसी करते हुए पकड़े गए है और वह लोग जमानत पर बाहर है। उनके खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।
पिछले महीने, कांग्रेस के पूर्व महासचिव ने भाजपा और बजरंग दल पर पाकिस्तान की जासूस एजेंसी आईएसआई (ISI) से पैसे लेने का आरोप लगाते हुए कहा था कि गैर-मुस्लिम मुसलमानों से ज्यादा आईएसआई के लिए जासूसी करते है। हालांकि बाद में दिग्विजय सिंह ने भिंड में कहा कि उनके बयानो को कुछ टीवी चैनल घुमा कर चला रहे है। ताकि उन्हें इसका फायदा मिल सके।
पिछले महीने भी उन्होंने कहा था कि भगवा वस्त्र पहनने वाले कुछ लोग बलात्कार के मामलों में शामिल थे। दिग्विजय ने यह बयान भोपाल में साधुओं के सम्मेलन में बोलते हुए दिया था। उन्होंने कहा था कि भगवा वस्त्र में लोग चूरन (एक प्रकार का पाउडर) बेच रहे हैं, भगवा पोशाक में बलात्कार हो रहे हैं, मंदिरों में भी बलात्कार हो रहे हैं। क्या यह हमारा सनातन धर्म है? भगवान भी? उन लोगों को माफ नहीं करेंगे जो इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल हैं।
( न्यूज सोर्स : जनसत्ता )
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/31QzmhT
via
IFTTT
Social Plugin