इंदौर। साॅफ्टवेयर कंपनी (Software company) के मालिक सुमित राणा (Sumit Rana) (55) की विश्व के तीसरे सबसे ऊंचे पहाड़ (8586 मीटर) कंचनजंघा (Kanchenjunga) पर कार्डियक अरेस्ट (Cardiac arrest) के कारण मौत हो गई। खराब मौसम की वजह से कार्डियक अरेस्ट आया। कंपनी संचालक के साथ गए 12 दोस्तों को वहां न तो आर्मी की मदद मिली और न स्थानीय प्रशासन की।
सभी ने कहा कि वे घायल को नीचे ला सकते हैं, लेकिन किसी की बॉडी नहीं। ऐसे में दोस्त खुद स्ट्रेचर पर शव लेकर धीरे-धीरे 35 किमी नीचे उतरे। शव लाने में उन्हें ढाई दिन लग गए। अब शुक्रवार को उनका शव इंदौर लाया जाएगा। सुमित राणा आईआईटीयन और पर्वतारोही (IITians and Mountaineers) थे। उनके साथ इंदाैर से गए यूनुस राजा ने वहां से अपने परिचित अदनान महिदपुरवाला काे घटना की जानकारी दी। महिदपुरवाला के अनुसार इंदौर से 27 लोग कंचनजंघा गए थे। इनमें व्यापारी, डॉक्टर, अफसर भी थे। खराब मौसम के कारण 14 नीचे रूक गए। सुमित, यूनुस सहित 13 लोगों ने चढ़ाई की। जत्थे में सुमित का जोश देखने लायक था। मंगलवार सुबह येे गोशाला पीक पहुंच गए।
इस दौरान सुमित ने सेल्फी ली, पांच मिनट बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। दल में शामिल डॉक्टर की कोशिश के बावजूद उनकी मौत हो गई। साथ के लोगों ने वहां के प्रशासन, आर्मी और नौसेना से शव नीचे ले जाने के लिए मदद मांगी, लेकिन सभी ने इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने स्ट्रेचर लिया और शव रखकर उतरे।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2ADiwqO
Social Plugin